कोमल बड़ोदेकर | भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियां और अनियमितता के मामले में आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, EOW में कुठियाला सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। EOW की टीम अब जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि कुठियाला के अलावा अन्य लोगों के नाम सामने नहीं आएं हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते ही माखनलाल में विशेष अधिकारियों द्वारा जांच के बाद मामला EOW को सौंप दिया गया था। जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
