Ground Report | Mumbai
अकेले पूरी बीजेपी से लड़ने की बात करने वाले और मोदी को सुबह-शाम धमकी देने वाले मुंबई के टिक-टाक स्टार एजाज़ खान को जनता ने इतने भी वोट न दिए की वो अपनी ज़मानत ही बचा लेते।
कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ के कंटेस्टेंट एजाज खान ने राजनीतिक में अपना हाथ आजमाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।
अभिनेता एजाज़ खान मतदाताओं को लुभाने में कामयाब नहीं रहे, उन्हें केवल 1596 वोट ही हासिल हुए। विधानसभा चुनाव में भायखला सीट पर पड़े वोट में एजाज़ का वोट शेयर 1.73 फीसदी रहा। शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव ने 38,342 मतों के साथ भायखला सीट पर जीत दर्ज की।

जनता ने एजाज को नेता मानने से साफ़ मना कर दिया। सोशल मीडिया पर अपने भाषणों के वीडियो रिलीज़ करके एजाज ख़ुद को नेता मानने लगे थे। ये भी कहने लगे थे कि अगर जनता ने उन्हें एक मौका दिया तो जनता की सेवा पूरे मन से करेंगे।
लेकिन जनता एजाज से सेवा करवाने के क़तई मूड में नहीं थी। उन्हें केवल 2173 वोट हासिल हुए। जबकि नोटा तक तो 2789 वोट मिले। मतलब एजाज को जित्ते वोट मिले उससे ज़्यादा तो लोगों ने NOTA (इनमें से कोई नहीं) को वोट दिए। एजाज खान की ज़मानत ही जब्त हो गई.