भोपाल, 15 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर है। पहले दिन रविवार को उन्होंने होशंगाबाद में एक रैली को संबोधित किया। सोमवार को अमित शाह ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कीइसके बाद शाह संघ कार्यालय समिधा पहुंचे जहां उन्होंन संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
इससे पहले रविवार को होशंगाबाद में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बीजेपी में हडकंप मचा दिया है। दरअसल अमित शाह ने साफ कहा है कि हम परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में होने वाले इस विधाीभा चुनाव में कई सांसद, राज्यसभा सदस्य और कई दिग्गज नेता अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं।
ऐसे में अमित शाह के इस बयान ने अपने और रिश्देदारों के टिकट की मांग कर रहे बीजेपी के इन नेताओं के मंसूबे पर पानी पर फेर दिया है। अमित शाह ने दो टूक कहा है कि टिकट बंटवारे में परिवारवाद बिल्कुल भी नहीं चलेगा।