भोपाल, 17 दिसंबर। मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही किसानों की कर्ज़ भी माफ हो गया है। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले कमलनाथ ने उस नोट पर हस्ताक्षर किए जिसे किसानों की कर्ज़ माफ़ी के लिए तैयार किया गया था। इस नोट के मुताबिक, राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैकों से लिए गए अल्पकालीन ऋण को माफ कर दिया गया।
सरकार द्वारा माफ किए गए लोन से प्रदेश के करीब 33 लाख किसान लाभान्वित होंगे। सरकार ने 31 मार्च 2018 तक बकाए 2 लाख रुपये के फसल ऋण माफ किए हैं। माफी का प्रारुप क्या होगा ये बाद में पता चलेगा। बताया जा रहा है कि कर्ज माफी जून 2009 के बाद के कर्जदार किसानों की होगी। इसमें लगभग 33 लाख किसानों को फायदा होगा।

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का मुख्य मुद्दा मध्य प्रदेश के किसानों की कर्ज़ माफ़ी का था। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी कई मौकों पर इस बात की घोषणा कर चुके थे कि सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज़ माफ़ करेंगे।
हांलाकि अभी एक नोट पर हस्ताक्षर कर इस बात की घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश के 2 लाख रुपये तक के कर्ज़धारी किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा। लेकिन अभी इस घोषणा को अमली जामा पहनाने में प्रदेश स्तरस जिला स्तर और पंचायत स्तर पर गठित कमेटी बनाकर प्रमाण पत्र देने में