Ground Report News Desk | New Delhi
मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सरकार बनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट करने वाली राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा को हटा दिया गया है। निधि निवेदिता की जगह नीरज कुमार सिंह को राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया है।
ये दोनों अफसर उस वक्त चर्चा में आयी थीं जब CAA के समर्थन में बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान इन दोनों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोप लगे थे।
प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी इस दौरान CAA समर्थन की रैली के दौरान राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एडीएम प्रिया वर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था। ये वीडियो उन दिनों चर्चा का केन्द्र बन गया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भी इन अफसरों और पुलिस के साथ अभद्रता की गई थी।
वायरल वीडियो में यह भी देखा गया था बीजेपी कार्यकर्ताओं की उस रैली में कुछ लोगों ने एसडीएम प्रिया वर्मा के साथ बदतमीजी की और कार्यकर्ताओं ने बाल भी खींच दिए थे। अब सत्ता में लौटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के शासन में जनवरी में सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी। जिसके बाद राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा ने अभद्रता करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को दनादन थप्पड़ जड़ दिए थे।
इसके बाद बीजेपी की ओर से इन दोनों महिला अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की गई थी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आज का दिन लोकतंत्र के इतिहास में काले दिनों में गिना जाएगा।