भोपाल 19 दिसंबर। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ चार्ज संभालने के बाद एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। पहले किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादे को पूरा करने के लिए उस नोट पर हस्ताक्षर, विवाह की रकम को 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये और गौशालाओं के विकास और गुंडे सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई के बाद पहले पुलिस प्रशासन में और अब नौकरशाही में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।
राज्य के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अशोक बर्णवाल को अपना प्रमुख सचिव बनाया है। बता दें कि अशोक बर्णवाल सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी प्रमुख सचिव रह चुके हैं। जबकि शिवराज के दो दूसरे प्रमुख सचिवों विवेक अग्रवाल और हरिरंजन राव की मुख्यमंत्री सचिवालय से छुट्टी कर दी गई है। इस मामले में चीफ सेक्रेट्री बीपी सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए संवाददाता अर्पित शर्मा ने बताया कि, अशोक बर्णवाल प्रमुख सचिव और सीएम के चीफ सेक्रेट्री होने के साथ ही लोक सेवा प्रंबंधन विभाग के प्रमुख सचिव का जिम्मा संभालेंगे। वहीं प्रमोद अग्रवाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही अग्रवाल को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
जबकी विवेक अग्रवाल प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक जल निगम बनाया गया है। जबकी हरिरंजन राव ओएसडी-सह-आयुक्त पर्यटन एवं प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग को प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की पोस्टिंग दी गई है।
रेनू तिवारी सचिव जनजातिय कार्य विभाग को सचिव संस्कृति विभाग तथा आयुक्त सह संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन बनाया गया है। पी नरहरि आयुक्त जनसंपर्क को सचिव जनसंपर्क विभाग, विमानन विभाग तथा आयुक्त जनसंपर्क एवं प्रबंध संचालक माध्यम तथा आयुक्त विमानन की कमान सौंपी गई है।
बता दें कि, इससे पहले कमलनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छिंदवाड़ा एसपी अतुल सिंह को हटाकर मनोज राय को छिंदवाड़ा एसपी बनाया। बता दें कि अतुल सिंह की चुनाव के दौरान शिकायतें मिली थीं। उन्हें भाजपा सरकार में कटनी से छिंदवाड़ा भेजा गया था। चर्चा इस बात की भी है कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर कमलनाथ नाराज भी थे।
वहीं, रीवा कमिश्नर महेंद्र चौधरी को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह शहडोल संभाग के कमिश्नर और 2001 बैच के ही आईएएस अधिकारी जेके जैन को प्रभार सौंप दिया गया है। वहीं सीएम की शपथ लेने के फौरन बाद कमलनाथ ने सबसे पहले चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादा निभाते हुए उस आदेश पर हस्ताक्षर किए जिससे किसानों को कर्ज से मुक्ति मिल सकेगी।