Ground Report News Desk | New Delhi
मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी। प्रदेश की कुल 24 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज है। वहीं बीजेपी ने उपचुनाव को देखते हुए जमीनी सतर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली है और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में तमाव युवा नेता और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।
इस मामले में ग्राउंड रिपोर्ट से भारतीय जनता युवा मोर्चा (युवा आक्रोश आंदोलन) के प्रदेश मीडिया प्रभारी विशेष सोनी ने बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी भाईसाहब और संग़ठन मंत्री सुहास भगत के नेतृत्व में बनी रणनीति और योजना के तहत इन सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी चुनाव जीतेगी। सरकार के जनहितैषी विकास के कार्य, जनता का विश्वास, हमारे समर्पित कार्यकर्ता यह जीत दर्ज दिलवाएंगे।
उपचुनाव की योजना और तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि, पार्टी की योजना जमीनी स्तर पर तय हो चुकी है, संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बूथ और मंडल स्तर तक तैयारी जोरों पर है, लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी विजय प्राप्त करेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के संयोजन में सभी भूमिका तय हो रही है जो उपचुनाव में जीत दिलवाएगी।
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा और आगर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन होने के चलते खाली है। वहीं बीते दिनों प्रदेश में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 19 और तीन अन्य विधायकों समेत कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद रिक्त सीटों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। पहले इन पर जून में चुनाव होना थे लेकिन कोरोना के चलते अब चुनाव सिंतबर माह में होने की उम्मीद जताई जा रही है।