मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ट्विट कर बैक टू बैक निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि, न हिन्दू खतरे में हैं न गाय खतरे में है, इस चुनाव में सिर्फ महाराज-शिवराज खतरे में हैं। इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में कुणाल चौधरी ने कहा, जहाँ जहाँ भाजपा है वहीं “हिन्दू” खतरे में हैं…क्योंकि वहीं “हिंदुत्व” खतरे में है।
किसानों के साथ चलें राहुल गांधी और खाली सुरंग में हाथ हिलाए प्रधानमंत्री मोदी: कुणाल चौधरी
इसके बाद सिंधिया-शिवराज की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कुणाल चौधरी ने कहा, हर मंच पर सिर्फ मजाक और ठिलवाई है। 15 साल में यही विकास और यही कमाई है। बता दें कि इससे पहले हाथरस गैंगरेप मामले में कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, महिलाओं और वंचितों का दमन यही है बीजेपी का चाल चरित्र और चिंतन। शर्मनाक..। भाजपा विधायक की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी और घृणित सोच की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। कुणाल चौधरी एक एक फोटो ट्वीट की जिसमें लिखा था, बीजेपी एमलएल ऑन रेप: बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, बेटियों के संस्कारों पर डाली रेप रोकने की जिम्मेदारी।
हाथरस गैंगरेप केस: कुणाल चौधरी का बीजेपी पर निशाना, कहा- वंचितों का दमन यही है बीजेपी का चाल चरित्र
बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि इनके नतीजें 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी सहित तमाम दल जोर-शोर से चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
मोदी सरकार के कृषि कानून और CM शिवराज के मंडी एक्ट से किसानों को भारी नुकसान: कुणाल चौधरी
मध्य प्रदेश में जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.. 1. ग्वालियर 2. डबरा 3. बमोरी 4. सुरखी 5. सांची 6. सांवेर 7. सुमावली 8. मुरैना 9. दिमनी 10. अम्बाह 11. मेहगांव 12. गोहद 13. ग्वालियर पूर्व 14. भांडेर 15. करेरा 16. पोहरी 17. अशोकनगर 18. मुंगावली 19. अनूपपुर 20. हाटपिपल्या 21. बदनावर 22. सुवासरा 23. मलहरा 24. नेपानगर 25. मांधाता 26. जौरा 27. आगर 28. ब्यावरा विधानसभा सीट शामिल हैं।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।