मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद मामला गरमा गया है। घटना बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिखली गांव की है। जहां रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ कथित दुष्कर्म के मामले उसके नजदीकी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Suyash Bhatt | Bhopal
इस मामले में सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी भवानी राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 13 वर्षीय बालिका की शिकायत पर उसके 30 वर्षीय नजदीकी रिश्तेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी ने मार्च महीने में आदिवासियों के त्यौहार भगोरिया के दौरान सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
घटना को अंजाम देने के बाद उसने 13 वर्षीय मासूम इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी। पीड़िता की माँ के मुताबिक बालिका के गर्भवती हो जाने के बाद उन्हें इस पूरे घटनाक्रम जानकारी मिली। मामले का पता चलते ही परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
मामले की जांच अधिकारी कविता कनेश ने बताया कि पीड़िता का शारीरिक परीक्षण कराया जा रहा है और गर्भ पाए जाने पर उसके परिजनों से आवश्यक सहमति लेकर न्यायालय के समक्ष गर्भपात कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। पीड़िता का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।