कोमल बड़ोदेकर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चल रही वोटिंग की गिनती में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 230 सीटों वाले प्रदेश में कांग्रेस रुझानों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। कांग्रेस इस समय 114 पर बढ़त बनाए हुए है। यहां बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है।
वहीं बीजेपी के खाते में अब तक 105 सीटें आती दिख रही है। इसके अलावा भोपाल दक्षिण-पश्चिम में मामला अब पूरी तरह पलट चुका है। एक ओर जहां शुरूआती मुकाबले में बीजेपी विधायक उमाशंकर लीड बनाए हुए थे वहीं अब कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा ने इस खेल को पूरी तरह पलट दिया है।
ताजा रुझानों में भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार पीसी शर्मा 34249 वोटों से आगे चल रहे हैं वहं बीजेपी विधायक उमाशंकर गुप्ता 31493 के खाते में अब तक वोट आए हैं। सुबह के नतीजों में गुप्ता 10 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थे लेकिन शाम होते-होते ये जीत पीसी शर्मा की झोली में आते दिख रही है। हांलाकि वोटिंग का सिलसिला अब भी जारी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कुल 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिसमें जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस चुनाव में 1,094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है।