विचार । पल्लव जैन
बेकाबू होती महंगाई पर सरकार का बस इतना ही नियंत्रण है कि वह चीज़ों के दाम बढ़ाने के लिए तारीखें आगे बढ़ा सकती है। आम जनता को झटका देते हुए तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर के दाम 144.50 बढ़ा दिए। दिल्ली में अब प्रति सिलेंडर 858.50 रुपए चुकाने होंगे। नई दरें 12 फरवरी से लागू कर दी गई हैं। कंपनियों का कहना है कि यह इजाफा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की बढ़ती कीमतों के बाद किया गया है। लेकिन आमूमन तेल कंपनिया महीने की पहली तारीख को ही दाम बढ़ाती है लेकिन इस बार सरकार से हरी झंडी न मिलने की वजह से देरी हुई। शायद सरकार इस बढ़ोतरी को दिल्ली चुनाव होने तक टाले रखना चाहती थी।
ALSO READ: LIC: जिसने दिया हर भारतवासी का ज़िंदगीभर साथ, उसका साथ छोड़ने जा रही सरकार
पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि इससे सब्सिडी वाले सिलिंडर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सब्सिडी 153.86 से बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दी गई है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को यह सब्सिडी 312.48 रुपए होगी। सब्सिडी के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 567 रुपए और उज्जवला सिलेंडर की कीमत 546 होगी।
सात महीने में 284 रुपए की बढ़ोतरी
यह बढोतरी पिछले 6 साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले जनवरी 2014 में 220 रुपए बढ़ाए गए थे। पहले 714 रुपए थी दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत अब 858 रुपए हो गई है। इस बढ़ोतरी से आम आदमी के खर्चे पर फर्क पड़ेगा। देश में खुदरा महंगाई दर भी साढ़े पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।