नई दिल्ली, 16 अप्रैल। चुनाव आयोग ने ट्विटर को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह जल्द से जल्द एग्जिट पोल से संबंधित सभी ट्वीट को हटा दें। इलेक्शन कमिशन को मिली एक शिकायत के बाद ट्वीटर को यह नर्देश जारी किए गए हैं। हांलाकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि चुनाव आयोग को एग्जिट पोल संबंधी किस प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं लेकिन जानकारी के मुताबिक किसी यूजर ने एग्जिट पोल संबंधी ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर लिया गया था।
इस मामले में एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि, चुनाव आयोग ने ऐसा कोई सामान्य आदेश जारी नहीं किया है। हमारे पास इस तरह का केवल एक मामला आया था जिसे बाद में यूजर ने हटा लिया। बता दें कि इससे पहले तीन जाने-माने मीडिया हाउस को कथित तौर पर लोकसभा परिणाम की भविष्यवाणी करने वाला सर्वे ब्रॉडकास्ट करने मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि लोक अधिनियम प्रतिनिधित्व की धारा 126ए के तहत कोई भी व्यक्ति एग्जिट पोल आयोजित नहीं करेगा और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उसके नतीजों को प्रकाशित या प्रचारित नहीं करेगा। इस धारा के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति इन प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो उसे अधिकतम दो साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है।