नई दिल्ली, 12 अप्रैल। एक ओर जहां देश में लोकसभा चुनाव के बीच राजनैतिक सरगर्मी तेज हैं वहीं दूसरी ओर आज आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ता नजर आर रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक बयान में कहा है कि, उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि पूरे देश में एनआरसी को लागू किया जाए।
इस मामले में बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, इस देश से बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा।
एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, माँ भारती के लिए खून बहाने वाली पराक्रमी गोरखा जाति को NRC से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके अलावा आस पास के देशों से आए सभी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और क्रिश्चन शरणार्थियों को भी भारतीय नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
इस बयान के बाद बुद्धिजीवियों और बॉलीवुड सेलेब्स अमित शाह के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड अदाकारा सोनिया राजदान ने कहा है कि, इससे बदतर मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा… अगर ये लोग जो कह रहे हैं, वैसा ही होगा तो भारत की मदद सिर्फ भगवान ही कर सकता है।’
This has to be the worst thing I have ever read … and if these people mean what they say then God help India ! 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 https://t.co/wnDziC9IbV— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 11, 2019
वहीं पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा, अगर यह सांप्रदायिक नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। अगर यह बंटवारे का भय पैदा करना नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। अगर यह नफरत की राजनीति नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। क्या यही भारत है? या धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार को हाईजैक कर लिया गया है?’