Kisan Andolan Live from Red Fort: 26 जनवरी 2021 ये वो तारीख है जब रिपब्लिक डे जश्न कुछ अलग था। एक ओर जहां जवान राजपथ पर परेड कर रहे थे वहीं दूसरी ओर सड़कों पर किसानों के ट्रेक्टर दौड़ रहे थे लेकिन वहीं दूसरी ओर जो तस्वीरें लाल किले से आई उसने सबको हैरत में डाल दिया। कहीं गोली चली, कही लाठी चार्ज और कहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं कई किसानों ने सीधे ट्रेक्टर लाल किले के अंदर ले गए तो एक किसानों का समर्थन करता हुआ डंपर सीधे लाल किले में घुसा। Kisan Andolan Live from Red Fort: Farmers protest tractor rally live from lal kila, watch video
26 January Special: एक क्लिक में देखें किसान आंदोलन की 26 अनदेखी तस्वीरें
इस डंपर में बहुत सारे लोग नजर आ रहे हैं। डंपर का शीशा भी टूटा हुआ था, जबकि डंपर पर एमसीडी नई दिल्ली, ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था। हार्न बजाता हुआ ये डंपर सीधे लाल किले के अंदर प्रवेश करता है फिर वहीं घुमता है। आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कई ट्रेक्टर ट्राली भी इस दौरान देखने को मिली। इस वीडियो में आप लाल किले का पूरा नजारा देख सकते हैं। Kisan Andolan Live from Red Fort: Farmers protest tractor rally live from lal kila, watch video
लाल किले की ओर खुलने वाला मेट्रो स्टेशन का गेट बंद था। जबकि गेट के ऊपर कई लोग चढ़े हुए थे। किसानों के अलावा कई आम लोग भी यहां किसानों का समर्थन करने पहुंचे। जबकि खाने-पीने की कई दुकाने पूरी तरह बंद नजर आई। लाल किले के सामने मार्केट भी बंद था। इस दौरान कुछ लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। दिन में झड़प के दौरान तनाव की स्थिति लेकिन शाम होते होते हालात सामान्य होते नजर आए। Kisan Andolan Live from Red Fort: Farmers protest tractor rally live from lal kila, watch video
किसान आंदोलन से जुड़े कुछ अन्य लेख जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए –
किसान आंदोलन पर NDA में दरार, अब इस नेता ने दिखाई मोदी को आंख
किसान आंदोलन के बारे में कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं
किसान आंदोलन : किसानों की क्या हैं मुख्य मांगे ?
पीयूष गोयल ने किसान आंदोलन को क्यों बताया ‘माओवादी एजेंडा’ ?
किसान आंदोलन: 86 साल की ‘बूढ़ी हड्डियों’ से कांपा ’56 इंच का सीना’
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।