Katrina-Vicky Get Death Threat : हालही में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता विक्की कौशल और उनकी पत्नी कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी दी गई है। (Katrina-Vicky Get Death Threat) रविवार शाम विक्की कौशल के मैनेजर ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में मैनेजर ने बताया कि सोशल मीडिया पर कटरीना को एक अंजान व्यक्ति स्टॉक कर रहा है।
पुलिस में की गई शिकायत में अभिनेता विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) ने कहा है कि ये धमकी और स्टॉकिंग का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार किया जा रहा। वहीं कैटरीना और विकी कौशल को धमकी देने के मामले में पुलिस से मनविंदर सिंह नाम के शख्स को अरेस्ट किया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया को खंगाला जा रहा है।
हालही में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी का सिलसिला जारी है। बीती 5 जून की सुबह सलमान के पिता सलीम वॉक पर निकले थे। तब उनको एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें सलमान को जान से मारने की बात लिखी थी।
सलमान मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिलकर हथियार रखने का लाइसेंस लेने के संबंध में मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्नोई गिरोह बॉलीवुड हस्तियों से पैसे वसूलना चाहता था और सलमान के मामने में उसी का हाथ बताया गया है।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com
Mangalore Lip Lock challenge 8 accused sexually assaulted 2 girls
Who is Gil Tamari, Israeli journalist illegally sneaks into Mecca?