Ground Report | Delhi
राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके के पास स्थित एक शेल्टर होम (Shelter Home Fire) में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 5 गाड़ियों ने समय रहते पूरी तरह आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शेल्टर होम और उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
दमकल विभाग को आग की सूचना देने के बाद पुलिस शेल्टर होम में लगी आग पर काबू पाने में जुट गई थी। इस हादसे का कारण और उससे हुए नुकसान के संबंध में जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले अग्निशमन विभाग ने बताया था कि उन्हें कश्मीरी गेट रैन बसेरा में आग और पथराव की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।