पिंकी कड़वे, न्यूज़ डेस्क।। आज कारगिल विजय दिवस है। 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है, जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था, वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे यह युद्ध परमाणु बम बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ पहला सशस्त्र संघर्ष था।
कारगिल युद्ध के दौरान करीब 2 लाख 50 हजार गोले दागे गए। वहीं 5,000 बम फायर करने के लिए 300 से ज्यादा मोर्टार, तोपों और रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहला युद्ध था, जिसमें दुश्मन देश की सेना पर इतनी बड़ी संख्या में गोले दागे गए थे। कारगिल युद्ध पर 2003 में एलओसी कारगिल नाम से फिल्म भी बन चुकी है। कारगिल युद्ध जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों में लड़ा गया था, जब पाकिस्तान ने एलओसी क्रॉस करके भारतीय पोस्ट पर कब्ज़ा कर लिया था। भारतीय सेना को इन पोस्ट पर फिर से कब्ज़ा करने में तीन महीने का समय लगा था। इस युद्ध में हमारे सैनिकों ने असीम शौर्य और जज़्बे का प्रदर्शन किया था और यह युद्ध पाक सेना के लिए एक आपदा जैसा साबित हुआ था. इस युद्ध में पाकिस्तान के 2700 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. कहा जाता है कि 1965 और 1971 की लड़ाई में भी पाकिस्तान का इतना नुकसान नहीं हुआ था.
यह दिन उन शहीद जवानों को याद करने का दिन है जिन्होने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। आज पूरा देश इन वीर सपूतों को याद कर रहा है। ट्विटर और सोशल मीडिया पर सभी अपने तरीके से इस दिन को याद कर रहे हैं। देशभर में विजय दिवस पर कई कार्यक्रम भी अयोजित किये गए…
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया..
On #KargilVijayDiwas, a grateful nation pays homage to all those who served the nation during Operation Vijay. Our brave soldiers ensured that India remains protected and gave a befitting answer to those who tried to vitiate the atmosphere of peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2018
रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण ने अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
Smt @nsitharaman & the three Service Chiefs laid wreaths and paid homage to the martyrs on #KargilVijayDiwas at Amar Jawan Jyoti in New Delhi.
We salute all the bravehearts who proudly protect the nation.
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/qkhXk4UW0P
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 26, 2018
बीएसफ द्वारा कारगिल युद्ध में दिए गए बलिदान को याद करते हुए बीएसएफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक दुर्लभ तस्वीर साझा की
#KargilVijayDiwas #BSF salutes Brave Heroes of Kargil for their Valour & Sacrifice.
A vigilant BSF Unit too played its Role holding its posts in Chhenigund area.
Shri S S Yadav Deputy Commandant made supreme sacrifice on the altar of duty during #Kargilwar pic.twitter.com/XRey31uRvk— BSF (@BSF_India) July 26, 2018
बॉलिवुड हस्तियां और आम जन ने भी कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया। बॉलिवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का ट्वीट
We will never understand the kind of sacrifices our soldiers make to keep the nation safe. 19 years since we won the Kargil War #KargilVijayDiwas #IndianArmy #salute #JaiHind pic.twitter.com/l1EGqfuYAN
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 26, 2018