कानपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां की गर्दन काटकर हत्या कर दी। युवक मां का कटा सिर सड़क पर फेंककर भाग गया। कटा सिर देखकर ग्रामीणों के दिल कांप गए और भाग रहे बेटे को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है।
राजनीति+काला धन=इलेक्टोरल बॉन्ड ?
सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर रामकिशन का मां से विवाद हो गया। गुस्से में आए रामकिशन ने पहले मां की पिटाई की फिर उसका सिर रोटी बेलने वाले पत्थर पटक दिया। इसके बाद गर्दन में साबड़ से वार शुरू कर दिये। ताबड़तोड़ कई वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा सिर उठाकर घर के बाहर फेंक दिया। कुछ देर बाद कटा सिर उठाकर सड़क पर फेंक कर वह भागने लगा। मौक़े से उसको इलाक़े के लोगों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर पीटना शुरू कर दिया।
‘इनसाक्लोपीडिया ऑफ फॉरेस्ट’ के नाम से फेमस इस महिला को मिला पदमश्री
हत्या की सूचना मिलते ही सीओ घाटमपुर सजेती थाना व कुआंखेड़ा समेत आसपास की चौकी का फोर्स लेकर गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रामकिशन को हिरासत में लेकर थाना भिजवाया। सीओ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पत्नी के मायके जाने को लेकर रामकिशन अपनी मां को दोषी मानता था। इसके चलते नशे में धुत होकर उसने मां की हत्या करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि अभी आगे पूछताछ जारी है।