Sharing is Important
न्यूज़ डेस्क।। कैलाश विजयवर्गीय ने आज एक ट्वीट किया जिससे विवाद खड़ा हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि ” विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी राष्ट्र हित का अनुगामी नहीं हो सकता”
इस ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
इस पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आई, लोगों ने कहा कि यह आपकी छोटी सोच का प्रमाण है। एक व्यक्ति ने लिखा कि आपके जैसे लोगों की वजह से मोदी हारा है। विकास की बात कीजिये अपने काम गिनवाईये ताकि लोग आपको चुने, ऐसी तुच्छ बातों से नुकसान ही होगा।
विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर अभी कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। और कैलाश विजयवर्गीय ने विवाद के बाद इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है।