उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बाइक सवार युवकों ने घर जा रही एक छात्रा को इतना परेशान किया कि उसकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया और मौके पर ही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई ।
सुदीक्षा भाटी का मामला मीडिया में आने के बाद अब एक बार फ़िर उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस होनहार छात्रा की मौत के बाद लोग अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए #JusticeForSudeeksha की मांग कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी एक बेहद ही होनहार छात्रा थीं। वो स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉब्सन में पढ़ाई कर रही थीं। हाल ही में वो छुट्टियों में घर आई हुई थीं।
कांग्रेस में राहुल गाँधी को बर्दाश्त कर पाना कठिन होने लगा है?
सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरंगाबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया। कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी छात्रा पर कमेंट पास करते। इतना ही नहीं, ये सिरफिर चलते-चलते स्टंट भी कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई। बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गईं। सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुदीक्षा भाटी ने 2018 में इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद में टॉप किया था। HCL की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलने पर सुदीक्षा उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गई थी। सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी।
अस्मिता बचाने को ‘महिला शक्ति की मिसाल’ का जवाब थीं वो दलित महिला
घटना के बाद बुलंदशहर के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस से बातचीत में कहा कि “परिजनों की शिकायत के आधार पर जाँच शुरू कर दी गई थी। अब परिजनों ने छेड़छाड़ की बात है जिसके आधार पर भी जाँच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अभियुक्तों का पता लगाकर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।