Ground Report | News Desk
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर का तबादला कर दिया गया है। कानून मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया कि जस्टिस मुरलीधर को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया जाता है। यह आदेश राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायधीश से सलाह कर जारी किया है। आपको बता दें कि जस्टिस मुरलीधर और जस्टिस तलवंत सिंह की बेंच ने दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस और सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। अब जस्टिस मुरलीधर की जगह जस्टिस डीएन पटेल इस केस की सुनवाई करेंगे।
जस्टिस मुरलीधर और जस्टिस तलवंत सिंह ने कोर्ट में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी और नफरती बयान देने वाले बीजेपी नेताओं पर अब तक कार्यवाई नहीं करने पर सवाल किया था। उन्होंने कोर्ट में कपिल मिश्रा की हेट स्पीच की क्लिप पुलिस को दिखाई और कहा जाओ FIR दर्ज करो। बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के क्लिप भी कोर्ट में दिखाए गए और पुलिस को कहा गया कि आप इनपर कार्यवाई कब करेंगे जब शहर जल कर खाक हो जाएगा तब? इन बयानों को अभी नहीं रोकेंगे तो यह बढ़ते जाएंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली बहुत हिंसा देख चुकी है हमारे होते हुए एक और 1984 नहीं दोहराया जा सकता है। केजरीवाल सरकार को दिल्ली है कोर्ट दंगा प्रभावित इलाकों में राहत कार्य करने का आदेश दिया था।

आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।