सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व राज्य गृहमंत्री के साथ कई जनप्रतिनिधियों के समर्थन में आऐ युवा कहा मेडिकल कॉलेज होना चाहिए इटारसी में
टूल किट के अंतर्गत बनाया वाट्स ग्रुप –
युवाओं ने मेडीकल कॉलेज की चर्चा को निरंतर बनाऐ रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अजय रणजीत सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक वाट्सग्रुप भी शुरू किया|
युवाओं ने समूह क्यों बनाया-
युवाओं का कहना हैं मेडिकल कॉलेज खोले की मांग के समर्थन में खडे़ होने वाले जनप्रतिनिधियों, मिडियाकर्मीयों और नागरिकों को समूह में आमंत्रित कर शामिल करेंगे | कल होशंगाबाद में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सांसद उदयप्रताप द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष संसदीय क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज खोलने की मांग को रखा हैं | मिडिया के जरिए भी विधायक सीतासरन शर्मा की सक्रियता सामने आई हैं | पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला तथा पूर्व केंद्रिय गृह राजमंत्री काकू भाई भी जिला प्रशासन को इटारसी में मेडीकल कॉलेज खोलने के लिए मांगपत्र सौप चुके हैं | इन्हीं प्रयासों और मांगो पर एक जुट राय बनाने, जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को फॉलोअप करने के लिए युवाओं ने समूह बनाया हैं | युवा अपनी आवाज मुखर करने के लिए एक टूल किट निर्माण की दिशा में भी काम कर रहें हैं |
युवाओ की मांग इटारसी में ही खुले मेडीकल कॉलेज –
युवाओं का कहना हैं कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य को लेकर कई समस्याएं आई | इसलिए तत्काल यहां मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मिलना चाहिए जिससे लोगों को आने वाले समय में ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े |
मेडीकल कॉलेज के लिए स्थान और नीति स्पष्ट करने की आवश्यकता –
जिले में कहाँ बनेगा मेडिकल कॉलेज इस सवाल के जवाब में सांसद और विधायक सहित प्रशासन को स्पष्ट रूप से अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए | जनता की मांग और भावना है कि मेडीकल कॉलेज इटारसी में ही बने | इस भावना और मांग को सोशल मिडिया के जरिए जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता हैं | समूह में शामिल नाम देखने और सहभागीता करने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक या QR कोड के जरिए समूह से जुड़ सकते हैं |
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।