भारत में लॉकडाउन कई शहरों में खुल चुका है लेकिन एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए लोगों के पास साधनों की कमी है क्योंकि भारतीय रेल नियमित ट्रेनें नहीं चला रहा है। अगर आपको मान लीजिए दिल्ली से मुंबई जाना है तो आपके पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। या तो आप अपनी खुद की गाड़ी से ड्राईव करके जाएं या फिर हवाई जहाज़ एक विकल्प है। रेलवे द्वारा केवल चुनिंदा रुटों पर ही स्पेशल ट्रेनें चालाई जा रही हैं। रेल मंत्रालय ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों की नियमित आधार पर निगरानी की जा रही है और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें आवश्यकता के आधार पर चलाई जा सकती हैं। नियमित ट्रेनें फिल्हाल अगले आदेश तक स्थगित ही रहेंगी।
नियमित ट्रेनें रहेंगी स्थगित, कुछ अहम बातें-
“मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबर चल रही है कि रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह सही नहीं है। रेल मंत्रालय द्वारा कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी।”
-रेल मंत्रालय
केन्द्र सरकार की तरफ से 25 मार्च को देशव्यापी किए गए लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के नियमित परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। बाद में मंत्रालय ने मजदूरों को उनकी घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन योजना चलाई थी। इसके बाद देश में चयनित गंतव्य स्थानों के बीच सीमित प्रीमियम ट्रेन सेवाएं शुरू की गई।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।