मीडिया ने अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन वाले बयान पर जब यूपी के मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा ने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
पत्रकारों ने जब अखिलेश यादव के बयान पर सवाल किया तो समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा जवाब देते हुए कहा,
“अगर आदरणीय अखिलेश यादव जी ने इस बात को कहा है तो जरूर इसमें गंभीरता होगी, क्योंकि ये जो सरकार है यूपी की और देश की ये ऐसी सरकार है जहां ऑक्सीजन के आभाव में बच्चे मर गए। गोरखपुर में जो सीएम का गृहजनपद है, वहां दो-चार दिन पहले वे दौरा करके भी आए थे। इस सरकार के तंत्र पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा,
“अगर अखिलेश जी ने कहा है तो तथ्यों के आधार पर किया होगा। अगर वो नहीं लगवा रहे हैं तो उस वैक्सीन में ऐसी चीजें होंगी कि नुकसान हो जाए। बाद में कह दें कि जनसंख्या कम करने के लिए लगाए गए हैं वैक्सीन। नपुंसक बना दें। कुछ भी हो सकता है। केवल सपाई ही नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।”
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।