नई दिल्ली, 14 जनवरी। पत्रकारिता के लिहाज से देश के प्राइम इंस्टीट्यूशंस में से एक नई दिल्ली स्थित भारतीय जंनसंचार संस्थान (IIMC) की एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक मिलन समारोह के दौरान हर वर्ष की तरह इस बार भी मीडिया इंडस्ट्री में काम करने वाले संस्थान के पूर्व छात्रों को इम्का अवार्ड (IIMCAA Award) से नावजा जाएगा।
कृषि क्षेत्र यानी एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के लिए IIMCAA (Indian Institute of Mass Communication Alumni Association) ने इस बार सर्वाधिक 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जबकि अन्य कैटेगरी के लिए 21 हजार रुपये का कैश प्राइज निर्धारित किया गया है।
इस बार एलुमनी एसोसिएशन ने कुल 35 कैटेगरी में अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। अगर आप भी IIMC के पूर्व छात्र हैं तो पत्रकारिता, विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन और फोटोग्राफी सहित अन्य कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस बार IIMCAA Connections2019 का आयोजन 17 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में होगा। बता दें कि पिछली बार इम्का मीट का आयोजन 18 फरवरी को किया गया था। अवार्ड से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप IIMCAA की आधिकारी वेबसाइट https://iimcaa.org/ पर विजिट कर सकते हैं।