यूपीएससी 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी(IAS Tina Dabi) ने राजस्थान सरकार के वित्त विभाग(कर) में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले टीना जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकार के पद पर श्रीगंगानगर में तैनात थीं। 26 साल की डाबी यूपीएससी में पहली रैंक लाने वाली पहली दलित महिला हैं। टीना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से पोलिटिकल साइंस में स्नातक के बाद यूपीएससी रैंक 1 से टॉप किया था।
IAS Tina Dabi Divorce: दो साल भी नहीं चल पाया UPSC टॉपर्स का रिश्ता, अब होंगे जुदा
पिछले कुछ दिनों से टीना डाबी(IAS Tina Dabi) अपने तलाक़ की अर्ज़ी की वजह से ख़बरों में बानी हुई थीं। टीना(IAS Tina Dabi) और उनक पति आईएएस अतहर खान ने जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में अपने तलाक की अर्ज़ी दी थी। अतहर खान की 2015 यूपीएससी में रैंक 2 थी। अतथर और टीना की रिलेशनशिप प्रशासनिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी। जिसके बाद दोनों ने शादी रचाई। उनकी शादी को सांप्रदायिक एकता की मिसाल की तरह देखा जाने लगा था। लेकिन शादी के महज़ 2 साल से भी कम में तलाक़ की खबर से देशभर में तरह तरह की बातें होनी शुरू हो गयीं। इस तलाक की अर्ज़ी के बाद लोग इस पूरे रिश्ते को लव जिहाद का नाम देने लगे और एक बार फिर देश में धर्मांतरण पर डिबेट शुरू हो गयी।
Topper from school to UPSC, story of IAS Tina Dabi reached court for divorce
आपको बता दें कि टीना डाबी(IAS Tina Dabi) आईएएस ट्रेनिंग के दौरान भी अव्वल रही थी जिसके कारण उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ गोल्ड मैडल से भी नवाजा गया था। टीना डाबी और अतहर खान दोनों ने ही कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों के बीच शादी रचायी थी। इससे पहले उन्होंने एक दूसरे को 3 साल डेट किया था। टीना ने अपने रिश्ते की पुष्टि फेसबुक के एक पोस्ट द्वारा करी थी. उन्होंने एक फ़ोटो पोस्ट की थी, जो उन्होंने बक्सर में ली थी । उनकी इस पोस्ट में बधाइयों की बाढ़ सी आ गयी थी. उनकी इस पोस्ट को लगभग 10000 लोगो ने लाइक किया था।
IAS Tina Dabi, Athar Amir file for divorce: Twitterati reacts
आईएएस अधिकारी बनने के बाद टीना डाबी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने उनके नाम से फेसबुक आईडी चलाने को लेकर पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया था। टीना का कहना था कि उनके नाम से करीब 10 से 15 फेक अकॉउंट एक्टिव है। जो उनसे जुड़ी हुई पोस्ट करते है.इसके बाद टीना कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में आई थीं। कोरोना पर काबू पाने के कारण भीलवाड़ा मॉडल का सुर्खियों में था। टीना(IAS Tina Dabi) उस मौजूदा समय मे वहां की एसडीएम थीं।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.