नई दिल्ली, 16 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तबियत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एम्स (AIIMS) ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है। पिछले 24 घंटों में उनकी तबियत और भी ज्यादा बिगड़ गई है।
ताजा खबर के मुताबिक, ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले बुधवार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद मीनाक्षी लेखी सहित अन्य नेता वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे थे।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बीते कई महीनों से खराब है और करीब दो महीने से वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाजपेयी बीते दो दिनों से लाइफ सपोर्ट पर है। इससे पहले एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत स्थिर है। उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटिबॉयटिक्स दिया जा रहा है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। इससे कुछ दिन पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनकी सेहत स्थिर बताई थी।
वहीं वाजेपीय की की तबियत नाजुक होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए लोग दुआए मांग रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है…ईश्वर आपको लंबी आयु प्रदान करे #AtalBihariVajpayee.
ईश्वर आपको लंबी आयु प्रदान करे #AtalBihariVajpayee. pic.twitter.com/gkW1soOoWv
— Someone (@thesolo_travelr) August 15, 2018
परमात्मा अटल जी की रक्षा करना#atalbiharivajpayee
— नीतू (Nitu) (@Nitu907) August 15, 2018
हमें उम्मीद है कि दुनिया प्रबुद्ध (परिष्कृत) स्वार्थ की भावना से कार्य करेगी : #AtalBihariVajpayee
— Atal Bihari Vajpayee FC (@AtalBihariFC) August 15, 2018
#AtalBihariVajpayee Leader who apologised for the Mistakes Of the past and Requested BJP specifically Modi to follow Rajdharma ,as Communalism will destroy the foundation of the Country.Respect him for this thought of his, which is very important for BJP to follow today. pic.twitter.com/9pVzdU3FSN
— S.Sorathiya (@SYSorathiya) August 15, 2018
समाज और राजनीति की अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें- www.facebook.com/groundreport.in/
Comments are closed.