FIFA World Cup Final: क्या 40 लाख की आबादी वाला छोटा सा देश क्रोएशिया रचेगा इतिहास?
1 min read
प्रतीकात्मक फोटो
मास्को, 15 जुलाई।। रिपोर्ट- आयुष ओझा। फ्रांस और क्रोएशिया के बीच रविवार को फीफा विश्व कप के 21 वे सीजन का फाइनल मैच मास्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर दर्शकों में खासा रोमांच देखने को मिल रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक करीब 3 अरब लोग फीफा के दर्शक बन चुके हैं।
वहीं इसके फाइनल मैच में करीब 150 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के देखने का अनुमान लगाया गया है। गौरतलब है कि क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि फ्रांस 20 साल बाद फाइनल खेल रहा है। इससे पहले 1998 में फ्रांस ने अंतिम बार इस मुकाबले के फाइनल में शिरकत की थी।
फिलहाल मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी उत्साहित हैं। जहां एक तरफ क्रोएशिया पहला फाइनल जीतना चाहेगा, वहीं फ्रांस 20 साल बाद कप पर कब्जा करने को बेताब होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक खासी उत्साहित नजर आ रही हैं।
उन्होंने कहा है कि वह एक राष्ट्रपति के रुप में मैच देखने नहीं बल्कि एक फुटबॉल प्रशंसक के रुप में मैच देखने जाएंगी। आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पर क्रोएशिया की जीत के बाद कोलिंदा ग्राबर के टीम के साथ विक्टरी डांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
वहीं आपको बताते चलें कि यूरोप का छोटा सा देश क्रोएशिया पहली बार फीफा विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है, बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर क्रोएशिया ने इतिहास रच दिया था।