Powered by

Home Hindi

'फेसबुक के मेटावर्स में मेरे साथ 3-4 पुरुष अवतारों ने गैंगरेप किया'

Virtual Gangrape: इस बार एक 43 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने आरोप लगाया कि फेसबुक के मेटावेन्यू में उसके अवतार के साथ गैंगरेप हुआ है।

By Pallav Jain
New Update
virtual gangrape case metavenue

Virtual Gangrape: फेसबुक का मेटावर्स एक बार फिर विवादों में है। इस बार एक 43 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने आरोप लगाया कि फेसबुक के मेटावेन्यू में उसके अवतार के साथ गैंगरेप हुआ है। अपने ब्लॉग पोस्ट में इस घटना से सहमी नीना जेन पटेल ने विस्तार से बताया कि किस तरह 3-4 मेल अवतार ने उनके साथ अभद्रता की और फोटो लिये ।

आपको बता दें कि मेटावर्स में लोग डिजीटल अवतार के रुप में एक दूसरे के साथ इंटरैक्ट करते हैं। यह घटना वर्चुअल होती दुनिया के जोखिमों पर प्रकाश डालता है।

क्या है Virtual Gangrape की यह घटना?

नीना पटेल अपने ब्लॉग में बताती हैं कि वर्चुअल स्पेस जॉईन करने के 60 सेकेंड में ही उन्हें मेल अवतार ने परेशान करना शुरु कर दिया। उन्हें सेक्शुअली हरास किया गया, वर्चुअली गैंगरेप किया गया और फोटो भी लिए गए। जैसे ही वो वहां से भागने लगी आवाज़ आई की तुम ये मत जताओ की तुम्हें इसमें मज़ा नहीं आया है। यह घटना इतनी वास्तविक प्रतीत हो रही थी कि जेन डर गई। यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। घटना के बाद उन्होंने तुरंत अपने हेटसेट उतारे और वर्चुअल वर्लड से साईन आउट कर दिया।

जेन अपने ब्लॉग में लिखती हैं कि यह वर्चुअल वर्लड को कुछ इस तरह बनाया गया है कि आप इसमें अंतर नहीं कर पाते कि आप वास्तविक दुनिया में नहीं है। यहां हुई हर घटना आपकी मस्तिष्क पर वैसा ही प्रभाव डालती हैं जैसा कि असली दुनिया।

Virtual Gangrape: फेसबुक ने क्या कहा?

फेसबुक के स्पोक्सपर्सन ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें खेद है कि ऐसा हुआ। हमारा उद्देश्य हॉराईज़न वैन्यु में सभी को सकारात्मक महौल देना है। हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

क्या है मेटावर्स, कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

मेटावर्स एक ऑनलाईन दुनिया है, जहां लोग अपने अवतार के रुप में घूमते हैं, यहां आपको कई और लोग भी अपने अवतार के रुप में मिलेंगे जिनके साथ आप बात कर सकते हैं। यह एक 3डी स्पेस हैं जहां मेटावर्स आपको सोशलाईज़ होने, सीखने और मिलकर कुछ अच्छा करने का मौका देता है। लेकिन इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है।

हम सभी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग देखा है। सोशल मीडिया ने दुनिया में कहीं भी बैठे लोगों से बात करने का मौका हमें दिया। लोगों ने इसका इस्तेमाल दूरी कम करने में तो किया ही साथ ही इसका दुरुपयोग भी किया। हर दिन ट्विटर पर कई लोगों को गालियां दी जाती है, ट्रोल किया जाता है, नफरत फैलाई जाती है। मेटावर्स उसी का 3डी अवतार है। यह व्यक्ति टेक्स्ट और वीडियो से आगे बढ़कर खुदका अवतार बनाकर अंजान लोगों से मिलता है। जिस तरह से किसी का भद्दा कमेंट आपके मस्तिष्क को हिला कर रख देता है। वर्चुअल स्पेस या मेटा वर्स उस बुरे अनुभव को 3 डायमेंशन दे देता है। इसीलिये इस नई दुनिया में कदम रखने से पहले इसके दुष्प्रभावों को भी जान लें।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitterInstagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at [email protected] 

ALSO READ