exam postponed : केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का असर परीक्षाओं पर भी पड़ा है। आज यानी 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। कुछ परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
भारत बंद की वजह से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 8 दिसंबर को होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संस्थान द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। भारत बंद की वजह से जो परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं उनमें राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से लेकर नेशनल लेवल पर होने वाले एग्जाम भी शामिल हैं।
उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने भी आज यानी 8 दिसंबर 2020 को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। हालांकि, 9 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी। जबकि स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।
घर पर ही संभव है कोरोना का इलाज, पर बरतें जरूरी सावधानियां
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के तहत 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बता दें कि 8 दिसंबर को जनरल स्टडीज-1 और जनरल स्टडीज पेपर-II के पेपर होने थे। अब यह 2 जनवरी 2021 को होंगे।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।