Elephant viral video : भारत में मानसून का दौर चल रहा है। कई राज्य भारी के कारण भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। प्रभावित इलाकों से भयावह वीडियोज़ आ रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया हाथी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा (Elephant viral video)। वीडियो बिहार के वैशाली जिले का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक हाथी गंगा नदी में भीषण बाढ़ के बीच अपने महावत की जान बचाने के लिय जान की बाज़ी लगा देता है। हाथी जैसे ही आगे बढ़ता है। तेज़ बहाव के कारण बहने लगता है। (Elephant viral video) हाथी की पीठ पर बैठा महावत भी हाथी के साथ बहने लगता है।
Elephant viral video
जय हो गजराज! तस्वीर वैशाली के राघोपुर की है. मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत फंस गया.इसके बाद महावत ने हाथी के साथ गंगा पार करने का फैसला लिया. देखिए गजराज ने कैसे अपना फर्ज निभाया है. हाजीपुर से राजा बाबू.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/tzc1pyISNb
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 13, 2022
हाथी बार-बार तैर कर गंगा नदी से बाहर निकले का प्रयास करता है। पानी के तेज़ के कारण ऐसा लगता है दोनों बह जाएंगे। लेकिन आख़िर में हाथी कई प्रयास के बाद नदी से बाहर आ जाता है। महावत की जान भी बच जाती है।
मीडिया से बात करते ग्रामीणों ने हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना केथुकी घाट के बीच एक किलोमीटर तैर गया। हाथी के को बचाने के लिए एक नाव की ज़रूरत थी, हालांकि, महावत के पास पर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण, हाथी की पीठ पर बैठकर नदी पार करने का फैसला किया। लेकिन जैसे ही गंगा नदी में पानी अचानक बढ़ा, दोनों फंस गए।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।
TagsPakistani journalist viral videoPost navigation
नकवी ने सीएम योगी के जनसंख्या वाले बयान पर पलटवार करते हुए लिखा…