Earthquake in Srinagar : जम्मू-कश्मीर में अचानक भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि यह भूकंप नहीं कोई बहुत बड़ा धमाका है। हांलाकि इस मामले में अभी इंटेलिजेंस और पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। कश्मीर के अखबार ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि कुछ लोगों ने एक बहुत बड़े धमाके की आवाज़ सुनी है। ये झटके भूकंप की तरह महसूस किए गए हैं लेकिन ये भूकंप नहीं है। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि ये बादल या आसमानी गर्जना या आकाशीय भूकंप हो सकता है जिसकी गर्जना है जमीन, धरती और बिल्डिंगों में भूकंप जैसा कम्पन्न महसूस हो सकता है।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार फहाद शाह ने ट्वीट कर कहा कि, ये भूकंप तो बिल्कुल भी नहीं था। हमने ऐसा पहले कभी महसूस नहीं किया। यह किसी बहुत बड़े धमाके की तरह था। हांलाकि इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। आर्टिकल 370 हटने के बाद भी, आतंकवाद और उग्रवाद से जूझ रहा है कश्मीर
वहीं कश्मीर के एक अन्य अखबार इन्साइडर पैपर ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, कश्मीर में भूकंप (Earthquake in Srinagar) या सोनिक बूम या कोई बड़ा धमाका जो भी था ये बहुत डरा देने वाला था। इस कम्पन्न ने निश्चित तौर पर कश्मीर और उससे सटे आस-पास के इलाके के लोगों हिलाकर रख दिया है। लोगों में दहशत का महौल है। लोगों का कहना है कि ये भूकंप की तरह था, लेकिन हमने भूकंप के झटके पहले भी महसूस किए हैं लेकिन ये बिल्कुल अलग तरह के झटके थे। हम वो दहशत बयां नहीं कर सकते।
इस खबर से जुड़े अपडेट के लिए बने रहे ग्राउंड रिपोर्ट के साथ…
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।