Powered by

Home Hindi

Danish Siddiqui की अफ़गानिस्तान में हत्या, जिनकी तस्वीरों से हिल जाती थी सरकार

भारतीय फोटो पत्रकार Danish Siddiqui की अफ़गानिस्तान के कंधार शहर में तालिबान और सेना के बीच संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई।

By Ground report
New Update
danish siddiqui killed

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui) की अफ़गानिस्तान के कंधार शहर के बोल्डक जिले में तालिबान और सेना के बीच संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई।

दानिश अफगानिस्तान में तालिबान और सेना के बीच चल रहे संघर्ष को कवर कर रहे थे। इस दौरान एक हमले में उनकी जान चली गई।

दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुवात टीवी पत्रकार के रुप में की थी बाद में उन्होने फोटे पत्रकार के रुप में ख्याति हासिल की। अभी वो अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के साथ काम कर रहे थे। उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों ने दुनियाभर में प्रशंसा हासिल की थी। दानिश को फोटोग्राफी के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से नवाज़ा गया था।

दानिश सिद्दीकी द्वारा खींची गई तस्वीरों ने कई बार सरकार को हिला कर रख दिया था। उनकी तस्वीरों ने कश्मीर संघर्ष, कोरोना महामारी, दिल्ली दंगों के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी।

दानिश सिद्दीकी को जब पुलित्ज़र पुरस्कार मिला था तब सरकार ने सवाल उठाए थे कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वो कश्मीर की एकतरफा छवि पेश करते हैं।

You can connect with Ground Report on FacebookTwitter, and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.