Coronavirus fear and Holi celebration: कोरोना के डर से होली खेले या नहीं ये सवाल हर शख्स के मन में है। वहीं तेजी से बढ़ते केसों के बीच जगह-जगह लॉकडाउन भी कर दिया गया है। वहीं हार्ट केयर फाउंडेशन के चेयरमेन डॉ. केके अग्रवाल (Dr. KK Aggarwal, Chairman of Heart Care Foundation on Health OPD) ने अपने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है कि कोरोना के डर से होली खेलना है या नहीं। हेल्थ ओपीडी को दिए इंटरव्यू में डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा कि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी तरह की पब्लिक गेदरिंग नहीं होनी चाहिए। लोगों भीड़ भरे इलाकों में जाने से बचना चाहिए साथ ही वे खुद भी इस बात का ख्याल रखें कि होली के उत्साह में वो ऐसी कोई गलती न करें जिससे वे खुद और दूसरों की जान खतरे में डाल दे।
घर से बाहर होली खेलने पर जाना पड़ सकता है जेल
डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि, मान लीजिए कि अगर एक हजार लोगों वाली किसी पब्लिक गेदरिंग में कोई पॉजिटीव केस आता है तो बाकी एक हजार लोगों को भी आइसोलेट कर दिया जाएगा। इस दौरान सौ में से अस्सी फीसदी लोगों को सांस फूलने की शिकायत होगी। जिन्हें सांस फूलने की शिकायत हो उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है। इसमें से पांच फीसदी लोगों की कंडिशन क्रिटिकल हो सकती है जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा सकता है। (Coronavirus and Holi celebration fear what you need to do or what not Dr. KK Aggarwal, Chairman of Heart Care Foundation on Health OPD)
घर पर ही संभव है कोरोना का इलाज, पर बरतें जरूरी सावधानियां
कोरोना वायरस होने की कंडिशन में डॉक्टर की निगरानी में जरूरी दवाईयां और इलाज किया जाता है। जिन लोगों को माइल्ड सिमटम होंगे उन्हें घर पर ही आइसोलेशन की जरूरत होती है। ऐसी कंडिशन में घर पर ही रहे और कोरोना गाइडलाइन के सभी निर्देशों को सही से पालन करें। हाथ मिलाने से बचें। मास्क पहनें और अपने हाथों को सेनीटाइज करते रहें या साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं और साफ सफाई का ध्यान रखें। (Coronavirus and Holi celebration fear what you need to do or what not Dr. KK Aggarwal, Chairman of Heart Care Foundation on Health OPD)
देश में कोरोना का कहर: सरकार दूसरे देशों को टीके भेजना रखेगी जारी
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।
Great work of yours deserves every applause 🙏 …….fear from the laches and lacking are even more than the fear of virus!
Comments are closed.