Powered by

Home Hindi

Coronavirus New Guidelines: छींकने पर दस मीटर फैलता है कोरोना

coronavirus new guidelines कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन के मुताबिक, छींकने और खांसने पर कोरोना वायरस के कण हवा में 10 मीटर तक फैल सकते हैं।

By Jaya Bajpai
New Update
coronavirus new guidelines corona tool kit How to get coronavirus vaccine and what is registration process for covid19 vaccine

coronavirus new guidelines: केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन के सुझावों के बाद सरकार ने कोरोना वायरस के लिए नई गाइडलाइन (coronavirus new guidelines) जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, छींकने और खांसने पर कोरोना वायरस के कण हवा में 10 मीटर तक फैल सकते हैं। ऐसे में मास्क जरूर लगाएं और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करें। सरकार की कोरोना की नई गाइडलाइन की अहम बातें -

1. N95 या डबल मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।

2. जिसे कोरोना नही भी है और छींक , खांसी संबंधी कोई लक्षण है तो भी दूरी बनाए रखे।

3. जमीन में पड़े खांसी और छींक के कण भी बना सकते है कोरोना संक्रमित।

4. समय समय पर घर के टेबल, चेयर, लाइट,स्विच जैसी चीजों को फिनायल से साफ करते रहें।

Parth Srivastava Suicide: CM Yogi की Social Media Team में काम कर रहे पार्थ श्रीवास्तव ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन पर लगाए गंभीर आरोप

क्या है सरकार की नई advisory

सरकार ने अपनी नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यदि आप कॉटन का कपड़ा मास्क के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो डबल मास्क पहने। इस गाइडलाइन के मुताबिक, इसके मुताबिक इस मास्क को अधिकतम 5 बार प्रयोग में ला सकते हैं। सर्जिकल मास्क पहनते हैं तो एक ही पहनें और एक ही बार प्रयोग में ला सकते हैं।

घर पर ही संभव है कोरोना का इलाज, पर बरतें जरूरी सावधानियां

क्या है वैज्ञानिकों की सलाह
वैज्ञानिकों के मुताबिक, हवादार या वेंटिलेशन वाली जगहों पर कोरोना का संक्रमण कम फैलता है। इसके लिए घर पर और ऑफिस में वेंटिलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे आप खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमित होने से बचा सकते हैं।

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।