त्यौहारों के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना ने बुरी तरह पैर पसार लिया है। इंदौर शहर में एक ज्वेलरी शोरुम के 31 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्रशासन अब इस ज्वैलरी शॉप में आए सभी ग्राहकों की छानबीन में जुट गया है।
इस मामले के बाद शहर के स्वास्थ्य कर्मी भी सकते में आ गए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली-धनतेरस के बीच इस ज्वेलरी शोरूम में आने वाले हर व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। त्योहारों में यहां लोग बड़ी मात्रा में आसपास के गांवों से खरीददारी के लिए आते हैं। माना जा रहा है कि यही हालात शहर के बाकि दुकानों पर भी हो सकते हैं। ऐसे में रैंडम टेस्टिंग की जा सकती है।
ALSO READ: दिल्ली: शादी में अब 200 के बजाय 50 गेस्ट, बाज़ार बंद करने पर भी हो सकता है फैसला
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने कहा, हमने संक्रमित स्टाफ के परिजनों, करीबियों और शोरूम आने वाले ग्राहकों की तलाश शुरू कर दी है। जो पिछले एक हफ्ते के दौरान इन संक्रमितों के संपर्क में रहे होंगे। इन ग्राहकों की पहचान के साथ स्वास्थ्य कर्मी पता लगाएंगे कि उनमें से किसी को खांसी-जुकाम, बुखार या कोरोना के कोई अन्य लक्षण तो नहीं हैं। उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा सकता है।
जाडिया ने बताया कि पूरे ज्वेलरी शोरूम को सैनेटाइज किया जा चुका है। उसे पूरी तरह विसंक्रमित करने के बाद ही खोला जाएगा। इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर है।
पिछले 24 घंटे के भीतर इंदौर में कोरोना के 194 मरीज मिले हैं। कुल मिलाकर शहर में करीब 40 हजार मरीज मिल चुके हैं। हालांकि उन्हें करीब 36 हजार स्वस्थ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कुल 1.72 लाख कोरोना मरीज मिल चुके हैं, हालांकि सिर्फ दस हजार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at GReport2018@gmail.com to send us your suggestions and writeups.