Sharing is Important
सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो फोटूशूट के दौरान कैमरामेन दुल्हन के ऐसी हरकत करने की कोशिश करता है जिससे दुल्हन के दूल्हे को गुस्सा आजाता है। और वो कैमरामैन को थप्पड़ जड़ देता है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैमरामैम किस तरह सिर्फ दुल्हन को फोकस कर फोटों खींच रहा था और दुल्हन का चेहरा पकड़ कर पोज़ बना रहा है। कैमरामैन की इस हरकत को देखकर गुस्सा आ गया और उसने कैमरामैन के जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
दूल्हे जैसे ही कैमरामैन के थप्पड़ लगाया तो दुल्हन का हंसते हंसते बुरा हाल हो गया और वो कभी जमीन पर बैठकर, कभी खड़ी होकर हंसते-हंसते नहीं थम रही थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर यूज़र तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कैमरामैन की गलती बता रहा है तो कोई दूल्हे थप्पड़ मारने को गलत बता रहा है।