उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता ने एसपी सिटी को गिरा-गिराकर पीटा है। वीडियो में भी दिख रहा है कि हरे रंग की कमीज वाला एक शख्स भीड़ के बीच में पुलिस अधिकारी पर लगातार हमला कर रहा है। हरे कमीज वाले इस शख्स का नाम बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां पर समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी के बढ़त बनाने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के कुछ स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान काउंटिंग सेंटर के गेट पर मौजूद एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और उनकी टीम के लोगों ने बीजेपी नेताओं को अंदर जाने से रोका। एसपी सिटी के रोकने पर बीजेपी के लोगों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। मामला बढ़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन नेताओं को काउंटिंग सेंटर के गेट से हटाने की कोशिश की।
इस घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था और पार्टी के रवैये पर सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा है कि एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिता नहीं पाने के फ्रस्टेशन में पुलिस को सजा दी गई। ये लोग बेशर्म हैं और इन्हें किसी बात की लाज नहीं आती है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।