Lalu Prasad Yadav Phone Call from Jail: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जेल के अंदर से एक विधायक को फोन कर गायब होने के लिए कहा। ये विधायक कोई और नहीं बल्कि पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान हैं। लालू ने बीजेपी विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर कहा कि, विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। उन्होंने बीजेपी विधायक पासवान से कहा, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा किहम तुम्हें आगे बढ़ाएंगे। (Bihar RJD Leader Lalu Yadav phone call from jail to ‘buy’ BJP-JDU MLAs, alleges Sushil Modi)
सुशील कुमार(Sushil Modi) का आरोप, विधायक तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लालू यादव
सोशल मीडिया पर इसका पूरी बातचीत ऑडियो भी वायरल (Lalu Prasad Yadav Phone Call from Jail) हो रहा है… जिसका अंश कुछ इस प्रकार है… सबसे पहले लालू का सहायक: हैलो, प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं… विधायक का पीए: नहीं, उनका पीए बोल रहा हूं लालू का सहायक: दीजिए तो, साहब बात करेंगे माननीय लालू प्रसाद यादव… विधायक का पीए: हैलो, कहां से सर… लालू का सहायक: रांची से..साहब बात करेंगे.. लालू: हां, पासवान जी, बधाई… पासवान: प्रणाम, चरण स्पर्श.. लालू: हां, सुनो, हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां…कल (25 नवंबर) जो स्पीकर का चुनाव है…हम तुमको मंत्री बनाएंगे…कल इनको (जदयू-भाजपा सरकार) गिरा देंगे… पासवान: हम तो पार्टी में हैं न सर… लालू: पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ…कोरोना हो गया था, स्पीकर (यहां बात साफ सुनाई नहीं दी)…फिर हम लोग देख लेंगे न… पासवान: पार्टी में हैं सर, थोड़ा सा…(हिचकिचाते हुए) ठीक है सर… लालू: एब्सेंट हो जाओ तुम पासवान जी… पासवान: आपके संज्ञान में हो गए हैं हम सर…बात करेंगे..ठीक है… लालू: ठीक है..एब्सेंट हो जाओ…
वहीं ये ऑडियो सामने आने के बाद बीजेपी में खलबली मच गई है। बीजेपी और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता सकते में हैं। वहीं स्पीकर पद के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के मद्देनजर जदयू ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी और सरकार की छवि बचाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जदयू के विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।
Chinese Apps Banned: एक्शन में मोदी सरकार, अब 43 Chinese Apps पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट
ललन पासवान ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललन पासवान ने कहा कि, हमको लगा कि सबने चुनाव जीतने के बाद सबसे हमको बधाई दी थी। मेरे पीए ने फोन उठाया था। बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं। मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, स्पीकर को गिराना है, सरकार को गिराना है, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे। मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता। जो बातचीत हुई, वह ऑडियो में स्पष्ट है। उसे सुना जा सकता है। जिस वक्त बातचीत हुई, मैं पार्टी के माननीय नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही था। जैसे ही पीए ने बताया कि लालू जी का फोन है, मैं चौकन्ना हो गया। मैंने तुरंत सुशील जी को इस बारे में बताया।
IAS Tina Dabi Divorce: टीना डाबी का तलाक वो क्लाइमेक्स है जो तनिष्क के विज्ञापन ने नहीं दिखाया
वहीं राजनीति गरमाने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक खास नंबर से NDA के विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। यह नंबर लालू यादव का है और जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उसे रिसीव किया। तब सुशील मोदी ने लालू से कहा कि आप यह गंदा खेल बंद कीजिए। आप कभी सफल नहीं होंगे।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.