प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं। बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और तीसरे चरण के लिए प्रचार भी जारी है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों को जंगलराज के इतिहास वालों से सतर्क रहना है, जो सिर्फ अपने परिवार के लिए जीते हैं। अररिया के बाद पीएम मोदी ने बिहार के सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में कहा कि मैं कुछ दिनों में हर क्षेत्र में गया हूं, अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं उसने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है। पीएम ने कहा कि बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य में फिर NDA की सरकार बनने जा रही है।
Bihar Election 2020 : दूसरे चरण में 3 नवंबर को इन सीटों पर होगा मतदान
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार के साथ विश्वासघात किया, उसे बिहार के नागरिक अच्छी तरह जानते हैं। पीएम ने कहा कि गरीब-गरीब की बात करने वालों ने बिहार के गरीबों को चुनावों से दूर किया।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज वाले चाहते हैं कि लोग भारत माता की जय के नारे ना लगाएं,कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने से बुखार आ जाता है। अब भारत माता के विरोधी एक साथ होकर वोट मांगने आए हैं, ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दीजिए।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at GReport2018@gmail.com to send us your suggestions and writeups