Powered by

Home Hindi

राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में वर्षा, इन जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना

bhopal rain news:

By Ground report
New Update
राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में वर्षा, इन जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना

देश के कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है. कल तक जहां मार्च के महीने में गर्मी की तपिश थी तो वहीं अब बीते दिनों से आसमान में बदरा छा गए हैं. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बरसे मेघ और अब मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. दिन भर आसमाना में बादल छाए रहे और शाम को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई.

वहीं खरगोन, डिंडोरी सहित आसपास के इलाकों में भारी ओलावृष्टि से हर तरफ ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। जबकी मंडला, खरगोन, खजुराहो, सागर, गुना सहित विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अगले 24 घंटों में शहडोल संभाग के जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं ओले और बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग ने इससे पहले एक अलर्ट जारी कर कहा था कि अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में कई जिलों तेज बारिश हो सकती है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. यहां कई इलाकों इस समय गेहूं और चने की कटाई चल रही है. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है.