Bharat Bandh on Dec 8 : केंद्र सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साफ कह दिया है कि गुजरात में भारत बंद (Bharat Bandh on Dec 8) करवाने वालों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तमाम किसान संगठन और विपक्षी पार्टियों ने इसका समर्थन किया है।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा- भारत बंद आंदोलन सिर्फ़ किसान का नाम है, बल्कि विपक्ष के अस्तित्व को बचाने के लिए विरोधी पक्ष एक हो रहा है। कांग्रेस का अस्तित्व ख़त्म हो चुका है कांग्रेस के साथ ना कोई जनता है और ना ही कोई संगठन है। उन्होंने आगे कहा कि किसान अंदोलन में किसान नेताओं ने कहा था कि वह किसी राजनीतिक दल को जोड़ेंगे नहीं।
Was Hyderabad really Bhagyanagar before? Here is the Truth
उन्होंनें आगे कहा कि जो भी लोग गुजरात में ज़बरदस्ती बंद करवाने के लिये निकलेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लॉ एन्ड ऑर्डर सिस्टम भी बनाए रखने में सरकार सभी तरह के कदम उठाएगी।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, इस बातचीत से पहले ही किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया था। पांच दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।