BBC 100 Women 2020: Bilkis Bano ‘Dadi of Shaheen Bagh’ world’s 100 most influential women: बिलकिस बानो ‘शाहीन बाग की दादी’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर बिलकिस बानो साल 2020 की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं। बीबीसी ने साल 2020 की दुनिया भर 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं लिस्ट जारी की है। इसमें दादी बिलकिस बानों सहित चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं। बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल ये मिलाएं दुनिया भर के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। (BBC 100 Women 2020: Bilkis Bano ‘Dadi of Shaheen Bagh’ world’s 100 most influential women)
बिलकिस बानों तब चर्चा में आईं जब साल के शुरूआती दिनों में देशभर में सीएए-एनआरसी बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। इस दौरान दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भी विरोध और धरना प्रदर्शन देखने को मिला। जब प्रशासन प्रदर्शन करने वाले लोगों को वहां से हटाने गईं तब 82 वर्षीय बिलकिस बानों तेज तर्रार तेवरों से प्रशासन के सामने मुखर हो गई और उस विरोध प्रदर्शन का चेहरा बनकर उभरीं। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राणा अय्यूब शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानों को the voice of the marginalized” के रूप में वर्णित कर चुके हैं। (BBC 100 Women 2020: Bilkis Bano ‘Dadi of Shaheen Bagh’ world’s 100 most influential women)
Bilkis Bano, ‘Dadi of Shaheen Bagh’, on BBC’s list of 100 top influential women
बीबीसी ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा, बीबीसी ने 2020 तक दुनिया भर की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की अपनी लिस्ट जारी की है। दुनियाभर की ये 100 महिलाएं उन लोगों में शामिल हैं जो मुश्किल और विषम परिस्थितियों में बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं और बदलाव के लिए संघर्ष कर रही हैं। यहां क्लिक कर के देखें फुल लिस्ट – BBC 100 Women 2020: Who is on the list this year?
बीबीसी की इस लिस्ट में फिनलैंड की ऑल-फीमेल कोलेशन गवर्नमेंट सरकार का नेतृत्व करने वाली सैन मैरिन और एवटार और मार्वल फिल्मों की नई शख्सियत मिशेल योह के साथ-साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में कोरोनावायर वैक्सीन पर चल रहे शोध की प्रमुख सारा गिल्बर्ट का नाम भी शामिल किया गया है।
82 year old Bilkis who protested against CAA included in TIME’s list of most influential
100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में एक नाम विश्वभर की उन अनगिनत महिलाओं के सम्मान के लिए छोड़ा गया है या खाली रखा है जो इस कठिन और असाधारण साल में एक दूसरे की मदद कर रही हैं। बीबीसी के मुताबिक, 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में उस खाली जगह में आप अपना नाम रख सकते हैं।
अन्य संबंधित खबरें –
भारत में बलात्कार के मामलों में जाति का ज़िक्र क्यों?
Time magazine : ‘भाजपा ने मुसलमानों को टारगेट किया, विरोध दबाने के लिए कोरोना महामारी का बहाना मिला’
खाप पंचायतें: 400 लोगों के सामने महिला को नंगा करने वाला समाज
आजा़दी के बाद देश में महिलाओं की स्थिति
आखिर कौन थी प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का विरोध करने वाली नरसिम्हा राव की ‘लक्ष्मी’?
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at [email protected] to send us your suggestions and writeups.