अमृतसर, 19 अक्टूबर। पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोधाफाटक के पास रावण दहन देख रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रेन ने कुचल दिया। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई गंभीर बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब चौड़ा बाजार से रेलवे फाटक के पास रावण दहन किया जा रहा है। रावण दहन को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान भीड़ होने के चलते कुछ बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रेक पर ही जमा हो गए।
इस दौरान पठानकोठ से अमृतसर की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन ने रावण दहन देख रहे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अब तक 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर एस. एस श्रीवास्तव ने कहा है कि, फिलहाल हम एक सटीक आंकड़ा तो नहीं बता सकते, लेकिन 50 से 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हम युद्ध स्तर पर तलाशी और रेस्क्यु अभियान चला रहे हैं।
#WATCH Amritsar accident: Police Commissioner SS Srivastava says, “Exact death toll is not known but it is definitely more than 50-60. We are still evacuating people.” pic.twitter.com/5l9Gjw90VB
— ANI (@ANI) October 19, 2018
Over 50 people feared dead in train accident at Joda Fatak near Amritsar. People were watching burning of Ravana effigies when incoming train crushed them. Rescue Ops underway. #Dussehra
— Shibu Tripathi (@imsktripathi) October 19, 2018
Comments are closed.