स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इंस्टेंट लोन एप्स के प्रति आगाह किया है। SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि वह किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करें जो अवांछित हों और साथ ही ऐसी एप्स से भी दूर रहें जो इंस्टेंट लोन्स मुहैया कराने के दावे करती हों। SBI की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि अगर वो ऐसे लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो फिर उनके अकाउंट को खाली होते देर नहीं लगेगी।
SBI के मुताबिक ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। उन्हें बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो ऐसे लिंक्स पर क्लिक न करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट को भारी चपत लग सकती है। एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वो अपने बारे में कोई भी जानकारी ऐसे किसी लिंक पर न दें जो खुद को एसबीआई या फिर दूसरे बैंक के तौर पर प्रस्तुत कर रहा हो।
India’s confidence shattered by China’s attitude: Army Chief General Naravane
एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें। अक्सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्हें भारी ब्याज दर अदा करनी पड़ जाती है। लोगों को इसके बाद बहुत से पैसा कर्ज में लेना पड़ता है ताकि वो कर्ज चुका सकें। कभी-कभी लोगों के पास फिरौती के लिए भी कॉल आने लगते हैं।
आप ग्राउंड रिपोर्ट के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।