अडानी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया आर्म ने 23 अगस्त को यह घोषणा की है कि वो एनडीटीवी (NDTV) के 29.18 प्रतिशत शेयर परचेस करने जा रहा है। उन्होंने 26 फीसदी शेयर एक्वायर करने के लिए ओपन ऑफर भी दिया है।
देश के सबसे पुराने मीडिया हाउसेस में से एक न्यू डेल्ही टेलीविज़न लिमिटेड के 29.18 फीसदी शेयर अडानी ग्रुप Vishvapradhan Commercial Pvt Ltd के ज़रिए करेगा जो अडानी इंटरप्राईज़ की एमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की सबसिडियरी है।
दरअसल यह स्टेक इंडायरेक्टली एक्वायर किए जा रहे हैं, वीसीपीएल आरआरपीआर होल्डिंग प्राईवेट लिमिटेड जो एनडीटीवी (NDTV) की प्रमोटर ग्रुप कंपनी हैं उसके 99.5 फीसदी शेयर खरीद रही है। इस कंपनी के एनडीटीवी में 29.18 फीसदी शेयर हैं। यानी आडानी ग्रुप ने सीधे एनडीटीवी (NDTV) को नहीं बल्कि उसकी प्रमोटर ग्रुप कंपनी को खरीदा है।
सेबी के टेकओवर रेगुलेशन के आधार पर यह एनडीटीवी (NDTV) के 26 फीसदी शेयर खरीदने करने का एक ओपन ऑफर भी ट्रिगर करती है।
क्या कहा एनडीटीवी ने?
एनडीटीवी ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें नोटिस दिए बिना और बातचीत किए बगैर अडानी मीडिया ग्रुप ने उनकी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग के शेयर्स अक्वायर किए हैं।
वीसीपीएल कंपनी ने एनडीटीवी के प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग्स के हिस्से के 29 फीसदी शेयर एक्वायर किए हैं। वीसीपीएल ने 2009-10 में एनडीटीवी के फाउंडर्स राधिका रॉय और प्रणॉय रॉय के साथ एक लोन एग्रीमेंट साईन किया था जिसके तहत यह शेयर एक्वायर किए गए हैं।
वीसीपीएल ने शेयर ट्रांस्फर के लिए केवल 2 दिन का समय दिया था।
एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आरआरपीआर होल्डिंग के इस कदम से हमारी पत्रकारिता पर असर नहीं होगा। एनडीटीवी पहले की ही तरह अपनी पत्रकारिता जारी रखेगा।
अडानी को NDTV में क्या इंट्रेस्ट है
एएमएनएल के सीईओ संजय पुगालिया ने कहा कि यह एक्वीसीज़श एक माईलस्टोन साबित होगा कंपनी के एक न्यू एज मीडिया डेवलप करने के रास्ते में। एनडीटीवी न्यूज़ का एक सूटेबल ब्रॉडकास्ट और डिजीटल माध्यम है।
एनडीटीवी के पास अभी NDTV 24×7, NDTV India and NDTV Profit ब्राडकास्ट मीडिया चैनल हैं और इस मीडिया ग्रुप की ऑनलाईन प्रसेंस बेहद शानदार है। कंपनी पिछली कई सालों से मुनाफे में है। फाईनेशियल ईयर 2022 में इसने 421 करोड़ का रिवेन्यू हासिल किया था। जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 85 करोड़ के आसपास था।
एनडीटीवी को अडानी द्वारा खरीदे जाने से एनडीटीवी का दर्शक वर्ग शॉक में है क्योंकि यह देश का एकमात्र ऐसा न्यूज़ चैनल है जो हर सरकार के प्रति क्रिटीकल रहता है। यह एकमात्र ऐसा न्यूज चैनल है जो आज भी पत्रकारिता के बेसिक सिद्धांतों का पालन करता है और बिना सेनसेशल फैलाए लोगों तक ज़मीनी खबरें पहुंचाता है। अडानी की चैनल में हिस्सेदारी से यह डर पैदा होता है कि शायद अब एनडीटीवी भी बाकि के न्यूज़ चैनलों की तरह गोदी मीडिया बन जाएगा।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।
- Rural Report: टूटी नहर से चिंतित हैं पुंछ के झूलास गांव के किसान
- इस बड़े नेता ने अमित शाह के जूते उठाए तो हंगामा मच गया; वीडियो वायरल
- ‘10 दिन बाद बदल जाएगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह जाने वाले हैं’