Arnab Goswami Republic TV : बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे 11 दोषियों को बीते 15 अगस्त को जेल से रिहा कर दिया गया था। इस फैसले के हर तरफ़ आलोचना हुई।
रिब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर इन चीफ (Editor-in-chief) अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के एक शो का वीडियो वायरल है। बिलकिस बानो के मामले पर शो करते हुए अर्नब गोस्वामी ने कुछ ऐसी रिपोर्टिंग की जिसको देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके।
अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) पत्रकारिता की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। अपने रिपोर्टिंग के अंदाज़ के चलते वो अकसर चर्चा का हिस्सा बन जाया करते हैं। हालही में सोशल मीडिया पर रिब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर इन चीफ (Editor-in-chief) अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) एक वीडियो जमकर वायरल है।
वायरल वीडियो में अर्नब बिलकिस बानो के मामले में जेल से रिहा किए गए दोषियों को लेकर सरकार से बहेद सीखे सवाल करते नज़र आ रहे हैं। अर्नब को इस रूप में पत्रकारिता करता देख उनके विरोधी भी उनकी तारीफ करते नज़र आए।
Arnab Goswami Republic TV
रिपब्लिक टीवी ( Republic TV) पर अपने शो के दौरान अर्नब गोस्वामी बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे 11 दोषियों को बीते 15 अगस्त को जेल से रिहा करने को लेकर सरकार पर बरस पड़े। अपने बेहद तीखे सवालों से गुजरात सरकार की चुप्पी पर सवाल भी खड़े किए।
शो के दौरान वो कहते नज़र आ रहे कि- बिलकिस बानो के दोषियों को जेल से बाहर निकालना न कि नैतिक रूप से ग़लत है, बल्कि न्याय को अपंग बनाने जैसा है। मैं हैरान हूं। मैं डर गया हूं। इस मामले पर अधिकतर लोगों ने चुप्पी साध रखी है। गुजरात में चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी ने इसपर ख़ामोश है। उसे चुनाव दिख रहा है।
बिलकिस बानो के रेपिस्टों का जेल के बाहर सम्मान किया जा रहा है। फूल-माला पहनाई जा रही है। मिठाई खिलाई जा रही है। हत्यारों को हीरों की तरह पूजा जा रहा है। यह किसी भी रूप में स्वीकार करने लायक नहीं है। हम उन अपराधियों को अच्छे संस्कार वाला कैसे बुला सकते हैं। ये बिलकुल ग़लत है। एक समाज और राष्ट्र के तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
Also Read
- Research Scholars: For how long people will suffer fellowship constraints
- Research scholars work getting hamper badly: JRCI over unavailability of fellowship
- BHU Need Project Assistant in 8000 Rs, AIRSA Respond ‘They need labor’
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।