Ground Report News Desk | Chandigarh
पंजाब के मनसा में 16 साल के एक दलित किशोर को खंभे से बांधकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। इस क्रूरतम घटना में पीड़ित लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है। यह मामला पंजाब के मनसा का है। मामला सामने आने के बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मनसा के एसएसपी नरिंदर भार्गव ने इस मामले में तीन लोगों जशन सिंह, गुरजीत सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। मृतक और आरोपी सभी दलित समुदाय के बताए जा रहे हैं।
वहीं पंजाब के अनुसूचित जाति आयोग की प्रमुख तेजिंदर कौर ने इस मामले में कहा है कि, ‘आयोग दलित बनाम अन्य जातियों के मामलों पर कार्रवाई करता है न कि दलित बनाम दलित मामले पर। इसमें कोई शक नहीं है कि यह क्रूरतम मामला है। यह निर्मम हत्या है और कानून के अनुरूप दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।’
किशोर की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक और आरोपी सभी दलित समुदाय से हैं। यह घटना शनिवार की है जबकि शव रविवार सुबह बरामद किया गया।
मनसा सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुखजीत सिंह ने इस मामले में बताया कि, ‘हमारी जांच के आधार पर जसप्रीत सिंह को पहले रस्सी के सहारे खंभे से बांधा गया और फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी गई।’ जसप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मामले की तहकीक में जुट गई है। शुरूआती जांच से पुलिस का मानना है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है।