#5G_Scam_Bjp ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। 25 हज़ार से अधिक यूज़र्स #5G_Scam_Bjp इस हैशटैग पर ट्वीट कर चुके हैं। लोग 5G नीलामी को लेकर सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगा रहे हैं। 7 दिन चली भारत में सबसे बड़ी स्पेकट्रम नीलामी 1.5 लाख करोड़ से अधिक पर खत्म हुई। 5G स्पेकट्रम नीलामी में सबसे बड़ी बोली अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो (Jio) ने लगाई।
7 दिन तक चली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी 1 अगस्त को समाप्त हुई। रिलायंस जियो ने सबसे बड़ी बोली लगाई। रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कुल स्पेक्ट्रम में से करीब आधा हिस्सा खरीद लिया। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार अडाणी समूह ने 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है।
- जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड समेत विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है। अडाणी समूह ने 26 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।
- भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये में 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 18,784 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है।
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुल मिलाकर 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गईं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले साल में स्पेक्ट्रम मद में 13,365 करोड़ रुपये प्राप्त करेगी।
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सेवाएं मिलना शुरू होंगी। अगस्त-सितंबर महीने में पहले फेज का रोलआउट शुरू हो जाएगा।
- सबसे पहले अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।
इस नीलामी के बाद सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर 2 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला बताया जा रहा है। #5G_Scam_Bjp का हैशटैग टॉप में ट्रेंड कर रहा है। लोग लिख रहे हैं सब कुछ पहले से तय था। नीलामी तो महज़ एक दिखाव भर था।
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, and Whatsapp and Subscribe to our YouTube channel. For suggestions and writeups mail us at GReport2018@gmail.com
- CLIMATE CHANGE: KISHANGANGA DAM CAUSES WATER CONCERNS
- Impact of climate change on agriculture in Kashmir
- Jammu & Kashmir govt’s new initiative; Swachh Amarnath Yatra
- How climate change is affecting birds?