दिवाली से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर व कई अन्य जगहों पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हुए। 2 गुरेज सेक्टर और दो सैनिक उरी सेक्टर में शहीद हुए हैं। साथ ही तीन नागरिकों की भी जान चली गई।
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से दिवाली से पहले आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में एलओसी पर जबरदस्त सीजफायर उल्लंघन किया गया। इस घटना में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में बीएसएफ का एक एसआई और दो जवान शामिल हैं। वहीं इस गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है ।
भारत की तरफ से की गई जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तान के 8 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। मारे गए पाकिस्तानी जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं। वहीं लगभग दर्जन भर पाकिस्तान जवान घायल हुए हैं। वहीं पिछले साल सीजफायर के 3233 मामले सामने आए थे। इसमें अबतक 20 आमनागरिकों की मौत हुई है जबकि 47 जवान घायल हुए थे।
PUBG Game खेलने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
You can connect with Ground Report on Facebook, Twitter and Whatsapp, and mail us at GReport2018@gmail.com to send us your suggestions and writeups.